IND vs AUS 1st Test: भारत को पांचवां झटका, रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट
चार टेस्ट की इस सीरीज में एक तरह से दोनों टीमों की प्रतिष्ठा दांव पर है. जहां भारत के सामने अपनी टॉप टेस्ट रैंकिंग को विदेशी मैदान पर भी सही साबित करने की चुनौती है
LIVE SCORE
Lunch in Adelaide!— ICC (@ICC) December 6, 2018
It was an excellent session for Australia. India head in to the break at 56/4, with Josh Hazlewood taking 2/17. #AUSvIND LIVE https://t.co/sCMk42Mbocpic.twitter.com/0JKYwSoRja
विकेट पतन: 3-1 (राहुल, 1.6). 15-2 (विजय, 6.6), 19- (कोहली, 10.3), 41-4 (रहाणे, 20.2), 86-5 (रोहित, 37.3)
पहला सेशन: औंधे मुंह गिरे दिग्गज!KL Rahul's loose drive allowed Australia to draw first blood!
1st Test LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3 (also in HD).#ChhodnaMat#AUSvIND#SPNSportspic.twitter.com/sqdpiGAmzC
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) December 6, 2018
1. खराब शुरुआत
एडिलेड की पिच में वैसी तेजी और उछाल नहीं दिखाई दिया, जैसी मैच से पहले चर्चा हो रही थी. पिच के स्वभाव को एकतरफ रख दें, तो भारत के दोनों ओपनरों केएल राहुल और मुरली विजय को पिच पर अच्छा समय गुजारने की जरूरत थी. लेकिन केएल राहुल का रवैया अलग ही देखने को मिला. शॉट चयन के लिए केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. और इस बार भी उनमें सुधार देखने को नहीं मिला. हेजलवुड की ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद का पीछा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. लेकिन आदत से मजबूर केएल राहुल ड्राइव करने गए, तो शॉट का समापन तीसरी स्लिप में खड़े एरॉन फिंच के हाथों में हुआ. दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने ऐसा शॉट खेला मानो वन वनडे में पारी शुरू करने उतरे हों. कुल मिलाकर एक बेवजह के शॉट से भारत की शुरुआत बिगड़ गई. इस खराब शुरुआत पर कोढ़ पर खाज का काम किया मुरली विजय (11) के विकेट ने. बेहतरीन फॉर्म पर सवार मुरली विजय काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. वह कंगारू सीमरों से अच्छा लोहा लेते दिखाई पड़े, लेकिन मिशेल स्टॉर्क ने जल्द ही उन्हें विकेट के पीछे कप्तान और विकेटकीपर टिम पैनी के हाथों लपकवा दिया.
2. विराट झटका !Huge wicket!India in all sorts of trouble at 19/3. #AUSvIND LIVE https://t.co/sCMk42Mbocpic.twitter.com/gfZRF74IvF
Cummins sends back Kohli in his first over, with Khawaja taking an absolute blinder at gully.
— ICC (@ICC) December 6, 2018
दोनों ओपनरों के 15 रन पर पवेलियन लौटने के बाद ज्यादातर मौकों की तरह ही करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें कप्तान विराट (11) पर आ गईं. और खेली शुरुआती 15 गेंदों पर कोहली विश्वसनीय भी दिखे. अब इसे शॉट खेलने जाने की जल्दबाजी कहें, या गल में खड़े उस्मान ख्वाजा के बहुत ही बेहतरीन कैच के रूप में कोहली की बदकिस्मती कि पैट कमिंस ने फेंके अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को विराट झटका दे दी दिया. और दवाब रूपी चादर ने पूरी तरह से भारत को अपने भीतर समेट लिया.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में हनुमा विहारी की जगह रोहित शर्मा को इलेवन में जगह दी है. दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018ऑस्ट्रेलिया : टिम पैनी (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोस हेजलवुड.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
Comments
Post a Comment
Thank u for comment.